जन एक्सप्रेस / अख्तर अली।
निघासन-खीरी। भीषण गर्मी में जहां एक तरफ लोग गर्मी से परेशान है, वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग द्वारा की जा रही अघोषित कटौती ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। अघोषित कटौती की समस्या सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में है, जहां बिजली की आंख मिचौली का खेल दिनभर चलता रहता है। इससे ना केवल ग्रामीणों को गर्मी से जूझना पड़ रहा है बल्कि पेयजल समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। बताते चले कि जनपद लखीमपुर खीरी के निघासन, सलीमीबाद,दुबहा,बम्हनपुर,पतिया आदि क्षेत्रों में पावर हाऊस निघासन मे आने वाले कई दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति की जाती है। लेकिन बीते दिन सुबह से लेकर शाम तक से बिजली की अघोषित कटौती की जा रही हैं। बिजली कटौती का आलम यह है कि वहां मामूली हवा का झोंका आते ही गांवों की बिजली बंद कर देते है।और घर व दुकान मे रखे इन्वेस्टर डाउन पडे हुए है व मोबाइल की चार्जिंग की समस्या की भी काफी किल्लत हो रही है पूछने पर एक ही रटा रटाया जवाब मिलता है की बिजली जिला मुख्यालय से ही बंद है। बिजली की कटौती के कारण इस गर्मी के मौसम में गांवों की पेयजल व्यवस्थाओं का भी हाल बुरा हो रहा है, जहां बिजली कटौती का खामियाजा जनता के साथ साथ जल विभाग को भी भुगतना पड़ता है। इसको लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।