सड़क किनारे के सभी किसानों ने निशुल्क भूमि सड़क निर्माण में देने की सहमति का पत्र डीएम को सौंपा
जन एक्सप्रेस / मुशीर।

लखीमपुर-खीरी। में सैदापुर भाऊ निकट देवकली मेडिकल कॉलेज के लिए अधिक उपयुक्त स्थान इसलिए है कि यह स्थान रेलवे ट्रैक/रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है जबकि ताहिरपुर निकट अंदेशनगर में रेलवे ट्रैक की सुविधा नही है।सैदापुर भाऊ में परियोजना स्थल तक आने जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण हेतु भी सड़क किनारे के सभी किसानों ने निशुल्क भूमि सड़क निर्माण में देने की सहमति का पत्र जिलाधिकारी को सौंप रक्खा है इसके अतिरिक्त सैदापुर भाऊ निकट देवकली जनपद के सभी रास्तों से शहर के बाहर बाहर जुड़ा हुआ है जिससे यहां आवागमन अधिक सुविधाजनक है जबकि ताहिरपुर जाने के लिए जनपद के कई हिस्से के लोगों को घनी आबादी से गुजरने की बाध्यता है फिर भी जनपद के माननीयों द्वारा ताहिरपुर निकट अंदेशनगर परियोजना को ले जाने का प्रयास हो रहा है ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि ताहिरपुर में प्रस्तावित स्थान के इर्द-गिर्द की भूमि माननीयों/भूमाफियाओं द्वारा या तो क्रय कर ली गई है अथवा भूमि के अनुबंध करा लिए गए हैं जिससे सीधा बड़ा आर्थिक लाभ कमाया जा सके।विदित हो कि परियोजना स्थल की भूमि की कीमत दस बीस गुना बढ़ने और उक्त भूमि पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के विकसित होने की अपार संभावनाएं है।ताहिरपुर में किसी और परियोजना के स्वीकृत होने का कोई और विरोध नही होता पर झूठे आधार बनाकर परियोजना को निरस्त करवाने या देवकली क्षेत्र को परियोजना से वंचित करना कतिपय न्यायोचित नही है,बल्कि देवकली क्षेत्र भौगोलिक,यातायात,आबादी और  ऐतिहासिक कारणों से कहीं बेहतर विकल्प साबित होगा। देवकली क्षेत्र जनपद के केन्द्र में स्थित है,जिससे एक स्वीकृत बड़ी परियोजना को बिना उचित आधार के छीनना बिल्कुल ग़लत है तथा बड़े भृष्टाचार की उपज है।